Monday , October 13 2025

Lulu मॉल : कुछ इस अंदाज में मनाया गया वेडिंग उत्सव सीज़न 3

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लुलु मॉल ने वार्षिक “Lulu Wedding Utsav” के तीसरे संस्करण का भव्य आयोजन किया। 9 से 12 अक्तूबर तक चले इस चार दिवसीय आयोजन में शहर के हजारों लोगों ने शिरकत की और वेडिंग फैशन व स्टाइल की दुनिया की एक शानदार झलक देखी।

हर दिन एक खास थीम को समर्पित रहा। हल्दी, मेहंदी, वेडिंग डे और इस बार एक बेहद खास “व्हाइट वेडिंग” थीम भी देखने को मिली। इवेंट में मॉल के प्रतिष्ठित स्टोर्स के साथ-साथ कई प्रसिद्ध वेडिंग आयोजकों और प्लानर्स ने भाग लिया। 

लूलू वेडिंग उत्सव का प्रेजेंटिंग पार्टनर Neeru’s के वेडिंग कलेक्शन लोगों को बहुत पसंद aaye, शो का आकर्षण सेलिब्रिटीज़ हिमांशी खुराना रहीं। जिन्होंने “बैंड-बाजा-बारात” थीम के साथ रॉयल एंट्री ली और Neeru’s के ब्राइडल लुक में रैंप पर वॉक किया। 

Ethnix by Raymond, Van Heusen और Louis Philippe ने अपने क्लासिक और मॉडर्न मेल कलेक्शंस से वेडिंग थीम को स्टाइलिश टच दिया। वहीं, Taneria और Libas के रंग-बिरंगे ट्रेडिशनल ड्रेसेज़ ने हल्दी और मेहंदी जैसे फंक्शंस के लिए परफेक्ट वाइब क्रिएट की।

Tasva ने अपने एलिगेंट इंडो-वेस्टर्न कलेक्शन से ट्रेडिशन और ट्रेंड का खूबसूरत मेल पेश किया, जबकि Mohanlal & Sons के रिच शेरवानी और कुर्ता सेट्स ने ग्रूम फैशन को रॉयल फील दिया।

Meena Bazar, और Greenways की रॉयल साड़ियाँ और लहंगे दुल्हन के लुक को और निखारते दिखे, जो दिवाली जैसे फेस्टिव मौकों के लिए भी बेहतरीन ऑप्शन रहे। 

Estele ब्रांड ने अपनी फैशन ज्वेलरी की आकर्षक रेंज शोकेस की, जिसने ट्रेडिशनल लुक को पूरा किया। जबकि Gitanjali Salon इस आयोजन का आधिकारिक मेकअप पार्टनर रहा। जहाँ 12 अक्टूबर को लुलु लॉयल्टी ग्राहक के लिए आयोजित एक विशेष मेकअप मास्टरक्लास और स्टाइलिंग सेशन्स by Priya Khanna को खासा सराहा गया।

इस साल की सबसे खास बात यह रही कि प्रोफेशनल मॉडल्स और सेलिब्रिटीज़ के साथ-साथ JD Institute, Lucknow के स्टूडेंट्स ने भी अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। छात्रों ने खुद अपने लिए ब्रांड्स के आउटफिट को स्टाइल कर के पहना और रैंप पर आत्मविश्वास के साथ वॉक किया। जिससे लुलु मॉल की “लोकल टैलेंट को ग्लोबल प्लेटफॉर्म देने की पहल” और मजबूत हुई।

लुलु मॉल के रीजनल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा,

“Lulu Wedding Utsav अब सिर्फ एक इवेंट नहीं बल्कि लखनऊ के वेडिंग सीज़न की पहचान बन गया है। हम हर साल कुछ नया और अनुभवात्मक देने की कोशिश करते हैं – जिससे लोग न सिर्फ खरीदारी करें, बल्कि यादगार पलों का हिस्सा भी बनें।”

इस आयोजन में लाइव एक्टिविटीज़, मेकअप डेमो, फोटो बूथ और फैशन शोज़ के माध्यम से लुलु मॉल ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह केवल एक शॉपिंग डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि लखनऊ की सांस्कृतिक और फैशन गतिविधियों का केंद्र भी है। जहाँ ग्लैमर, परंपरा और स्थानीय प्रतिभा को एक मंच पर लाया जाता है।