Monday , October 13 2025

Lucknow Metro : लावारिस बैग देख मेट्रो सुरक्षा अधिकारी ने दिखाई सजगता


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ मेट्रो से एक यात्री माधव कृष्ण जो कानपुर से लखनऊ पहुंचे तथा मेट्रो के माध्यम से सीसीएस एयरपोर्ट की ओर यात्रा कर रहे थे। अपने साथ एक बैग ले जा रहे थे l जिसमें उनका लैपटॉप, पासपोर्ट, 500 नगद तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित रूप से रखे थे। यात्रा की जल्दबाज़ी में वह बैग मेट्रो ट्रेन के अंदर ही छूट गया। स्टेशन से बाहर निकलने के पश्चात जब उन्हें इस बात का ध्यान आया की वो अपना सामान ट्रेन मे ही भूल गए है।

उसी समय ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात मेट्रो सुरक्षा अधिकारी तेजपाल सिंह की दृष्टि उस लावारिस बैग पर पड़ी। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों से बैग के बारे मे जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया परंतु कोई पुष्टि नहीं हो सकी। ऐसे में उन्होंने अत्यंत सजगता एवं जिम्मेदारी का परिचय देते हुए उक्त बैग को सुरक्षा के साथ उठाकर मुंशीपुलिया स्टेशन कंट्रोलर को सुपुर्द कर दिया। बैग में रखे पहचान-पत्र एवं दस्तावेजों के माध्यम से यात्री से संपर्क स्थापित किया गया और उनका सामान सकुशल रूप से उन्हें सौंप दिया गया।

माधव कृष्ण ने न केवल अपनी संतुष्टि व्यक्त की अपितु तेजपाल सिंह की ईमानदारी, संवेदनशीलता और लखनऊ मेट्रो की उत्कृष्ट व्यवस्था के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने लखनऊ मेट्रो के सभी संबंधित अधिकारियों को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की तत्पर एवं जिम्मेदार कार्यप्रणाली निःसंदेह यात्रियों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करती है तथा मेट्रो प्रशासन के प्रति विश्वास को और अधिक मजबूत करती है।