गोंडा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर के छात्रों ने विद्या भारती द्वारा आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रांत एवं गोंडा जनपद का नाम रोशन किया। यह बच्चे अब अगले माह जालंधर पंजाब में आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि गत दिवस लखीमपुर में आयोजित क्षेत्रीय वैदिक गणित मेला एवं संस्कृति महोत्सव में बाल वर्ग वैदिक गणित प्रश्न मंच में विद्यालय के छात्र समर पांडेय, अंश पांडेय, अक्षत पाठक एवं आशु भाषण किशोर वर्ग में हर्ष शुक्ल ने क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद एवं अवध प्रान्त का नाम रोशन किया।
शुक्रवार को विद्यालय पहुँचने पर छात्रों एवं प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल द्वारा पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल ने कहा कि यदि हम पूर्ण निष्ठा एवं लग्न के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्पित रहते हैं, तो निश्चित रूप से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। छात्रों की सफलता पर विद्यालय परिवार एवं प्रबंध समिति ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal