Wednesday , October 15 2025

AKTU : भावी प्रबंधकों का हुआ दीक्षारंभ 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरुवार को फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन में एमबीए के नए बैच के लिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नेशनल इंटीग्रेशन डिपार्टमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश के सचिव डॉक्टर हीरालाल रहे। 

इस दौरान उन्होंने छात्रों को भविष्य की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने कहाकि सकारात्मक सोच और लक्ष्य के प्रति दृढ़ता सफलता की कुंजी है। छात्रों से संवाद में उन्होंने कहा कि, अध्ययन का यह समय काफी खूबसूरत होता है। इस दौर में केवल व्यक्तित्व का विकास होता है बल्कि भविष्य की नीव भी पड़ती है। पढ़ाई के समय का हर छात्र को भरपूर सदुपयोग करना चाहिए। 

विशिष्ट अतिथि कानपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशंपायन ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रोफेसर राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ेसर दीपक नगरिया अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर ओ पी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में डॉ. विनय चतुर्वेदी, डॉक्टर रवि शर्मा, डॉक्टर वर्षा शुक्ला, डॉक्टर गजेंद्र गुप्ता, शेफाली सिंह, आरजू गुप्ता सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।