Wednesday , October 15 2025

AKTU में मनायी गयी गांधी जयंती, हुई संगोष्ठी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय, प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार, वित्त अधिकारी केशव सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री ने अपने जीवन से समाज को संदेश दिया। इन महान विभूतियों के विचारों पर चलकर हम देश को आगे ले जाने में योगदान दे सकते हैं। गांधी जी ने स्वच्छता को अपनाने की न केवल अपील की बल्कि खुद सफाई के प्रति सचेत रहते थे। 

उन्होंने कहा कि आज के दौर में अहिंसा की सबसे ज्यादा जरूरत है। गांधी जी इसलिए और भी प्रासंगिक हैं। पूरी दुनिया आज भारत की ओर देख रही है। उन्होंने बुराई पर अच्छायी के विजयदिवस दशहरा की सबको बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार ने कहा कि दोनों महापुरूषों ने समाज में फैली तमाम विषमताओं को दूर करने का कार्य किया।

वित्त अधिकारी केशव सिंह ने कहा कि गांधी जी के विचार आज पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक है। सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह के जरिये उन्होंने नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिया। हमें उनके दृढ़ इच्छा शक्ति से प्रेरणा लेना चाहिए।

इस मौके पर टेलिमेडिसिन पर वार्ता भी की गयी। टेलिमेडिसिन के फायदे बताये गये। जिसमें विशेषज्ञ के तौर पर डॉ0 नीरज सिंह शामिल हुए। इस दौरान गांधी जी की जीवनी पर चलचित्र चलाया गया। साथ ही दृष्टि अनाथालय में जाकर बच्चों में कॉपी पेंसिल का वितरण किया गया। इसके अलावा साइकिल यात्रा में शामिल छात्रों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा ने किया। 

इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह, उपकुलसचिव डॉ0 आरके सिंह, सहा0 कुलसचिव रंजीत सिंह, सहा0 कुलसचिव सुनील पाण्डेय, सहा0 कुलसचिव डॉ0 आयुष श्रीवास्तव, सहा0 कुलसचिव सौरभ सिंह, सहा0 कुलसचिव शिवम गुप्ता, स्टाफ आफिसर अमित मलिक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और शिक्षक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।