Friday , October 3 2025

बाल‌ निकुंज : गांधी-शास्त्री जयंती पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सभी शाखाओं में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ बापूजी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण कर नमन करते हुए किया गया।

तत्पश्चात प्रधानाचार्य इंचार्ज और शिक्षकों ने देश के प्रति उनके योगदान, त्याग, बलिदान, कर्तव्य निष्ठा, दूरदर्शिता, साहस, दृढ़ निश्चय पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का ज्ञानवर्धन के साथ उनके आदर्शों को संजोए रखने के लिए ‌प्रेरित किया।

बच्चों ने “भारत निर्माण में गांधी -शास्त्री के योगदान”  विषय पर निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। ये तीनों प्रतियोगिताएं जूनियर और सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गई।

सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रधानाचार्यो द्वारा स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया गया। इस अवसर पर सभी शाखाओं में प्रधानाचार्य के साथ सभी इंचार्ज, अध्यापक अध्यापिकाएं, अभिभावक व बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।