Tuesday , September 30 2025

ST. JOSEPH : शक्ति की उपासना संग श्रीराम ने किया रावण का वध

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नन्हे-मुन्ने बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति, परम्पराओं और अपने त्यौहारो से परिचित कराने के लिये सेंट जोसेफ समूह आरम्भ ही से प्रयास करता रहा है।

उसी उद्देश्य को पूरा करते हुये सेंट जोसेफ समूह की राजाजीपुरम्, सीतापुर रोड, रूचिखण्ड आदि सभी शाखाओं में नवरात्र व दशहरा पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। साथ ही महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई गयी।

शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने रामलीला के पात्रों को मंच पर जीवंत किया। जिसमें प्रभु राम ने युद्ध के पूर्व नवरात्र की नौ देवियों की पूजा कर शक्ति की उपासना की। 

दशहरा पर्व पर विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने कहा कि हमारे पर्व व त्योैहार बच्चों को सदैव अच्छी शिक्षा देते है। प्रभु राम ने तो विश्व को मर्यादा का पालन करने का संदंश दिया।

प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने कहा कि राम के आदर्श आज भी प्रासंगिक होने के साथ अनुकरणीय है। उन्होने सभी को नवरात्रि व विजय के प्रतीक पर्व दशहरा के साथ आने वाले पर्वों, महात्मा गांधी व लालबहादुर शा‌स्त्री जयंती के साथ एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत की हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चें, अभिभावक व स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे।