Monday , September 29 2025

डा. मुक्ता वार्ष्णेय समेत सात महिलाओं को मिलेगा मीराबाई सम्मान


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगीत संरक्षण-संवर्द्धन कर रहीं डा. मुक्ता वार्ष्णेय, लखनऊ की सुप्रसिद्ध गायिका आशा श्रीवास्तव, मनु राय समेत सात महिलाओं को इस वर्ष का मीराबाई सम्मान प्रदान किया जाएगा। लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा दिए जाने वाले इस सम्मान की घोषणा शुक्रवार को संस्थान के अध्यक्ष जीतेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक के उपरान्त की गई। यह सम्मान 6 अक्टूबर को यूपी प्रेस क्लब में मीराबाई जयंती पर आयोजित लोक चौपाल कार्यक्रम में प्रदान दिया जाएगा।

संस्थान की सचिव डॉ. सुधा द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2025 का मीराबाई संगीत सम्मान गाजियाबाद की प्रसिद्ध गायिका डा. मुक्ता वार्ष्णेय, लखनऊ की आशा श्रीवास्तव, मनु राय, शिखा श्रीवास्तव, सुषमा प्रकाश, अपर्णा सिंह व दीपाली शर्मा को दिया जाएगा। मीराबाई जयंती शरद पूर्णिमा को मनायी जाती है। श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष मीराबाई जयंती पर दिया जाना वाला यह सम्मान पूर्व में सुधाकर अदीब, हाशिम रजा जलालपुरी, पद्मा गिडवानी, विमल पन्त, शशिलेखा सिंह, दया चतुर्वेदी, इन्दु सारस्वत, डा. अमिता दुबे, प्रो. उषा बाजपेयी, भवतारिणी सुन्दरम, आभा शुक्ला, रश्मि उपाध्याय, सौम्या गोयल, अंतरा भट्टाचार्य आदि को प्रदान किया जा चुका है।