लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई), लखनऊ ने सीएसआईआर के 84वें स्थापना दिवस पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए ओपन डे आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को विज्ञान में अन्वेषण और नवाचार के लिए प्रेरित करना था।
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (जो कि 26 सितंबर 1942 को स्थापित की गई थी तथा जिसकी देशभर में 37 प्रयोगशालाएं हैं) ने इस स्थापना दिवस पर अपने लभी लैब्स के दरवाजे भावी वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के लिए खोले हैं। इस अवसर पर सीएसआईआर-सीडीआरआई लखनऊ में लगभग 800 उत्साही छात्रों और 50+ शिक्षकों ने लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, जौनपुर, कानपुर और उन्नाव के 20 स्कूलों और कॉलेजों से इस आकर्षक और ज्ञानवर्धक अनुभव में भाग लिया।

सीडीआरआई में आयोजित “ओपन डे” ने छात्रों को विज्ञान और नवाचार की दुनिया में प्रवेश करने का अवसर प्रदान किया। इस कार्यक्रम में कई गतिविधियाँ और आकर्षण शामिल थे, जो जिज्ञासा बढ़ाने और युवा मस्तिष्कों को प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किए गए थे।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ
प्रदर्शनी : सीडीआरआई और सीएसआईआर की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली आकर्षक प्रदर्शनी।
प्रयोगशाला दौरे: छात्रों को अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं में शोध कार्य की झलक।
वैज्ञानिकों से संवाद : छात्रों ने वैज्ञानिकों के साथ व्यक्तिगत बातचीत के माध्यम से परियोजनाओं और शोध की जानकारी प्राप्त की।
हैंड्स-ऑन प्रयोग : विज्ञान की अवधारणाओं को मजेदार और इंटरैक्टिव तरीके से समझने का अवसर।

विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आर्यन प्रजापति, मंसूर अंसारी, शिवांश गौतम (बी.के.टी. इंटर कॉलेज, लखनऊ), द्वितीय पुरस्कार आदित्य, अनुज, सागर सिंह (बी.के.टी. इंटर कॉलेज, लखनऊ) को मिला।
क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार (संयुक्त): देव आर्य & नित्यान्श पांडे (श्री रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल, लखनऊ) और अक्षिता पांडे एवं ध्रुव मिश्रा (सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैंपस), द्वितीय पुरस्कार आदर्श अवस्थी एवं विशाल चौधरी (बी.के.टी. इंटर कॉलेज, लखनऊ), तृतीय पुरस्कार आराध्या शुक्ला एवं सोमांश गोस्वामी (सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, बंसल कैंपस) ने हासिल किया।
सीडीआरआई का यह ओपन डे युवा पीढ़ी में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा, उत्साह और प्रेरणा बढ़ाने का एक सफल प्रयास रहा।