लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में “राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस” के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. सुषमा मिश्रा (पूर्व एनएसएस संयोजक लखनऊ विश्वविद्यालय) ने मां सरस्वती का पूजन तथा दीप प्रज्वलन कर किया। डॉ. सुषमा मिश्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए एनएसएस के महत्व एवं विकास पर प्रकाश डाला गया।

उन्होंने बताया कि NSS का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करना और उन्हें समाज के विकास में योगदान देने के लिए तैयार करना है। इसके माध्यम से युवाओं का व्यक्तिगत विकास होता है। जिसमें नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि NSS के कार्यक्रम समुदाय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण। साथ ही NSS के स्वयंसेवक समाज के विभिन्न वर्गों की मदद करते हैं।
वहीं महाविद्यालय में “स्वच्छ भारत अभियान” शीर्षक पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें शालू मौर्या बीए प्रथम वर्ष प्रथम तथा सोनम गौतम बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर रही। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रुचि यादव ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. अनामिका सिंह राठौर, डॉ. विजेता दीक्षित, डॉ. प्रीति, डॉ. अपर्णा टंडन आदि उपस्थित रही। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंशु केडिया के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।