Monday , September 29 2025

AKTU : बीटेक के पहले बैच के छात्रों को कुलपति ने दिया गुरूमंत्र

पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ अपनी स्किल भी बढ़ाइये : कुलपति

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में शुरू हुए बीटेक के पहले बैच के छात्रों से मंगलवार को कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने संवाद किया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नवप्रवेशी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए गुरूमंत्र दिये। 

उन्होंने कहा कि आज का दौर सिर्फ पाठ्यक्रम की पढ़ाई तक ही नहीं है। यदि सफलता पानी है तो अपने आप को स्किल्ड बनाना पड़ेगा। जहां भी अवसर मिले खुद को अपग्रेड करते रहिये। नई तकनीकी को सीखने में हमेशा उत्साहित रहना चाहिए। जिससे कि जब भी अवसर मिले कोई कमी न रहने पाये। पढ़ाई के ये पांच साल आपके भविष्य की राह तय करेंगे। आपने आप को पूरी तरह झोंक दीजिए। आग में तपकर ही कुंदन बना जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में उच्च स्तरीय प्रयोगशालाओं का प्रयोग करिये। इंफोसिस मेकर्स लैब और लैब ऑन व्हील की सुविधा भी परिसर में है। छात्र अपने समय का सदोपयोग इन लैब में कर सकते हैं। इसके अलावा इनोवेशन हब में नवाचार और उद्यमिता का मार्गदर्शन ले सकते हैं। उन्होंने छात्रों को मेजर डिग्री के साथ ही माइनर डिग्री लेने पर भी जोर दिया। कुलपति ने कहा कि इससे छात्रों को काफी फायदा होगा। साथ ही बीटेक की पढ़ाई  साथ समानांतर डिग्री भी लेने की छात्रों के पास सुविधा है।

इसके पहले कार्यक्रम में उनका स्वागत एसो0 डीन इनोवेशन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर डॉ0 एवी उल्लास, डॉ0 सिद्धार्थ सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। इसी क्रम में केएनआईटी सुल्तानपुर के निदेशक प्रो0 राजीव उपाध्याय ने विशेष सत्र में छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरतों के बारे में विस्तार से बताया।