लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रपति पुलिस पदक, संयुक्त राष्ट्र पदक तथा तीन बार पुलिस पदक प्राप्त सेवानिवृत्ति आईजी राजेश पाण्डेय का स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा एसबीआई मुख्य शाखा में शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।राजेश पाण्डेय की पुस्तक “वर्चस्व” को भारत सरकार द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
सचिव अतुल स्वरूप ने बताया कि यूपी एसटीएफ के संस्थापक सदस्य राजेश पाण्डेय ने वीरता के अनेक पदक प्राप्त किये। वर्तमान में अलीगंज हनुमान मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से उनके द्वारा जन सेवा के अनेक कार्य किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर राजेश पांडेय ने “वर्चस्व” पुस्तक में वर्णित कुछ घटनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जनसेवा का प्रण लिया था तथा माफियाओं एवं अपराधियों के समूल नाश के लिए सार्थक प्रयास किए। मंदिर में किये जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों का श्रेय उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार एवं जनता द्वारा दिए जा रहे सहयोग को दिया।

कार्यक्रम में प्रदीप मल्होत्रा (उपाध्यक्ष), वीके अवस्थी (संयुक्त सचिव) एवं श्री हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष केके सिंह के साथ आंचलिक अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, सचिव हरिराम पांडे, जीएस भंडारी, समर बहादुर सहित से.नि. स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। अंत में संगठन अध्यक्ष दिनेश चंद्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।