Saturday , September 20 2025

AKTU : ऑनलाइन संवाद में सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों की हुई चर्चा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में ऑनलाइन संवाद हुआ। संवाद में विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के निदेशकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा और चर्चा की। साथ ही कहा कि सेवा पखवाड़ा में दिये गये कार्यक्रमों को सभी संस्थान करायें।