Friday , September 19 2025

AKTU : चलाया स्वच्छता अभियान, लिया ये संकल्प

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरूवार को सेवा पखवाड़ा के तहत परिसर में साफ-सफाई के साथ ही पौधरोपण किया गया। कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। परिसर स्थित महिला छात्रावास जाने वाले रास्ते पर गंदगी को साफ किया गया। कूड़ा इकट्ठा करके डस्टबिन में डाला गया। साथ ही लोगों से अपील की गयी कि परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करें। इस दौरान कार्यालयों में भी सफाई की गयी।

इस मौके पर कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने कहा कि सफाई हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए। यह हमारे संस्कार का अभिन्न अंग है। सफाई रखकर हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। इसलिए सबको अपने आस-पास सफाई के प्रति सचेत रहना होगा। इस दौरान प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार ने पौधरोपण किया। 

इस मौके पर कार्यवाहक कुलसचिव एवं वित्त अधिकारी केशव सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह, उपकुलसचिव डॉ0 आरके सिंह, उपकुलसचिव डॉ0 डीपी सिंह, एसो0 डीन डॉ0 मनोज कुमार, सहा0 कुलसचिव सुनील पाण्डेय, सहा0 कुलसचिव डॉ0 आयुष श्रीवास्तव, सहा0 कुलसचिव शिवम गुप्ता, सहा0 कुलसचिव रंजीत सिंह, स्टाफ आफिसर अमित मलिक सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी शिक्षक आदि लोग मौजूद रहे।