लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को क्षय रोगियों को गोद लिया गया। साथ ही उनमें पोषण की पोटली का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के धार में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ का सजीव प्रसारण भी देखा गया। राज्यपाल के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं पांच संबद्ध सस्थानों ने 75 टीबी मरीजों को गोद लिया।

कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने मरीजों को पोषण की पोटली बांटा। इसके अलावा गोद लेने वाले अन्य अधिकारियों ने भी पोटली का वितरण किया। गोद लिये गये टीबी मरीजों की देखभाल समय-समय पर की जाएगी। इन्हें पौष्टिक आहार का किट दवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। साथ ही जागरूक भी किया जाएगा।

कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने सभी मरीजों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि विश्वविद्यालय हर संभव मदद एवं सहयोग करेगा। कार्यवाहक कुलसचिव एवं वित्त अधिकारी केशव सिंह ने धन्यवाद देते हुए मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर आपको स्वस्थ बनाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा ने किया।

इस दौरान प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह, उपकुलसचिव डॉ0 आरके सिंह, उपकुलसचिव डॉ0 डीपी सिंह, संयुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ0 अमित मेधावी, सहा0 कुलसचिव सुनील पाण्डेय, सहा0 कुलसचिव डॉ0 आयुष श्रीवास्तव, सहा0 कुलसचिव डॉ0 सौरभ सिंह, सहा0 कुलसचिव शिवम गुप्ता, सहा0 कुलसचिव रंजीत सिंह, स्टाफ आफिसर अमित मलिक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।