लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग की छात्रा साक्षी कनौजिया ने मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप अंडर-19 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद प्रदेश स्तर पर भी गोल्ड मेडल हासिल किया।
साक्षी ने एक के बाद एक चारों राउंड मे जीत दर्ज की है। प्रदेश स्तरीय यह 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर में हुई थी ।
इस सफलता पर कॉलेज प्रबंधन ने साक्षी को बधाइयां दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है। कॉलेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल एवं प्रधानाचार्या भगवती भंडारी ने साक्षी के साथ ही खेल शिक्षिका नाहिदा खान के अथक प्रयास की भी सराहना की।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal