Wednesday , September 17 2025

भवानी प्राइवेट ITI : विश्वकर्मा पूजा संग दीक्षांत समारोह में मेधावी सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की इकाईभवानी प्राइवेट आईटीआई पलटन छावनी में‌ बुधवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।

भगवान विश्वकर्मा की पूजा के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद जगमोहन जायसवाल (रिटायर्ड असिस्टेंट टेक्निकल इंजीनियर, सिंचाई विभाग) ने 45 मेधावियों की कौशल प्रतिभा को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। साथ ही शिक्षकों को भी उनके श्रेष्ठ योगदान एवं प्रशिक्षण देने की कला के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

आयुष कश्यप ने 91.93% प्राप्त कर टॉप किया। विवेक यादव 90.33% प्राप्त कर द्वितीय, अंकित कुमार 89.66% प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। जबकि कुलदीप 86.83%, नितिन 86.83%, महेश कुमार सिंह 86.66% , महेश भास्कर 86.66% सहित अन्य सभी मेधावी अच्छे अंक प्राप्त करने में सफल रहे।

मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहाकि “भगवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है “योग: कर्मशु कौशलम्” अर्थात अपनी योग्यता को कौशलता प्रदान‌ करिए। आप रोजगार देने वाले बनिए, रोजगार तलाशने वाले नहीं। आज हमारा देश आत्मनिर्भर बनना चाहता है, प्रधानमंत्री स्किल इंडिया बनाना चाहते हैं। जो आपके कंधों पर टिका है। अगर सभी टेक्निकल हैंड अपनी-अपनी क्षमता को पहचान कर आत्मनिर्भर बन जाए तो देश आत्मनिर्भर हो जाएगा इसमें कोई संदेह नहीं है।”

 इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, प्रधानाचार्य आशीष श्रीवास्तव के साथ ही सभी शिक्षक उपस्थित रहे।