Sunday , September 14 2025

खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज : भाषण में सुहानी, कविता पाठ में दीपिका अव्वल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज चौक के हिंदी विभाग द्वारा संगोष्ठी, बालिकाओं के बीच कविता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती जी के माल्यार्पण तथा वंदनगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता लेखक, पत्रकार, चिंतक दीपक मिश्रा उपस्थित रहे।

दीपक मिश्रा ने अपने वक्तव्य में हिंदी की बदलती स्थिति पर अपनी विशेष राय बड़े ही सरल शब्दों में रखी। साथ ही छात्राओं में हिंदी के अपने प्रेम को समाज के सामने विविध रूपों में प्रकट करने की बात की। उन्होंने बताया कि हिंदी का विवाद अंग्रेजी से कभी भी नहीं रहा, बल्कि हिंदी ने तो अपने साथ अंग्रेजी, उर्दू तथा अरबी, फारसी, पुर्तगाली सहित बहुत सी भाषाओं को अपने अंदर समावेशित किया हुआ है। इस प्रकार हिंदी जो कि पूरे विश्व में तीसरे नंबर की सबसे ज्यादा लोगों के बीच बोली जाने वाली भाषा है वह विश्व में अपना एक उच्च स्थान रखती है।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुहानी राय, द्वितीय स्थान लक्ष्मी प्रजापति तथा तृतीय स्थान सृष्टि मिश्रा को दिया गया। कविता पाठ में प्रथम स्थान दीपिका बीए प्रथम वर्ष, दूसरा स्थान सत्य पांडे बीए द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान ज्योति शर्मा को मिला। सांत्वना पुरस्कार अंजली गौतम के नाम रहा।

निर्णायक मंडल में महाविद्यालय की शिक्षिका प्रो. पूनम रानी भटनागर, प्रो. ज्योत्सना पांडे, प्रो. चेतना सामंत तोमर एवं डॉ पारुल सिंह रही। डॉ. प्रियंका ने कार्यक्रम का संचालन किया, शिक्षिका सुनीता यादव एवं डॉ शालिनी शुक्ला का सहयोगरहा। समस्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य अंशु केडिया के संरक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम बतौर विशिष्ट अतिथि प्रो राम जी पाठक, प्रो दिनेश उपस्थित रहे।