Saturday , September 13 2025

IIHMR UNIVERSITY : पाँच दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन

जयपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। IIHMRयूनिवर्सिटी, जयपुर ने पंजाब सरकार के 28 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों (SMOs) के लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर पाँच दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफलतापूर्वक समापन किया। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम विशेष रूप से पंजाब में स्वास्थ्य सेवा को मज़बूत करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHCs) और ज़िला अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को एडवांस्ड मैनेजरियल कम्पेटेंसीज़ के बारे में जानकारी दी गई।

इस पाँच दिवसीय महत्वपूर्ण ट्रेनिंग प्रोग्राम में आये सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के क्षमता निर्माण में संस्थान की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 40 से ज़्यादा देशों के पेशेवर इसके अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों से लाभान्वित हुए हैं। सरकारी अधिकारियों के लिए  स्ट्रक्चर्ड हॉस्पिटल मैनेजमेंट ट्रेनिंग  प्रदान करने वाले भारत के कुछ चुनिंदा संस्थानों में से एक होने के नाते, हम स्वास्थ्य सेवा नेतृत्व विकास में अग्रणी बने हुए हैं।

पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री, डॉ. बलबीर सिंह ने हाल ही में आयोजित एक पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में बताया कि अस्पतालों की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाने और उसमें दक्षता लाने के लिए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को प्रबंधन क्षमता से लैस करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि IIHMR यूनिवर्सिटी हेल्थकेयर मैनेजमेंट में वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त अग्रणी संस्थान है और पंजाब सरकार इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक अधिकारियों को भेजने के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्य की स्वास्थ्य ज़रूरतों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए, इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल मैनेजमेंट से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया। इसमें ओपीडी, आईपीडी, इमरजेंसी सेवाओं और सहायक सेवाओं का प्रभावी संचालन, अस्पताल की दैनिक गतिविधियों का सुचारु प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मान्यता (एक्रेडिटेशन), मानव संसाधन जैसे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों का उचित प्रबंधन, आपदा की स्थिति में अस्पताल की तैयारियाँ, बायो-मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित और नियमों के अनुसार निपटारे जैसे अहम विषयों को कवर किया गया।

कार्यक्रम समन्वयक, डॉ. संदेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पतालों का बेहतर प्रबंधन करने के लिए प्रतिभागियों की प्रबंधकीय क्षमताओं को बढ़ाना था। डॉ. महेंद्र कुमार ने गणमान्य व्यक्तियों, संकाय, प्रशासन और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।

डॉ. संदीप कुमार (कार्यक्रम समन्वयक) ने बताया कि इस ट्रेनिंग का मकसद यही था कि प्रतिभागी अस्पतालों का प्रबंधन बेहतर तरीके से कर सकें और उनकी  प्रबंधकीय  क्षमता मजबूत हो सके। डॉ. महेन्द्र कुमार ने गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, प्रशासन और सभी प्रतिभागियों का आभार जताया।