Wednesday , September 10 2025

बाल निकुंज : गर्ल्स विंग की साक्षी कनौजिया ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग की छात्रा साक्षी कनौजिया ने अंडर-19 आयु वर्ग में ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर कालेज का नाम रोशन किया है। साक्षी ने स्टेट लेवल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। लखनऊ मंडल स्तरीय यह चैंपियनशिप डॉ. प्रदीप सिंह (संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ) के डायरेक्शन में जिला सीतापुर स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 9 सितम्बर को संपन्न हुई। 

इस सफलता पर निकुंज परिवार न ढेर सारी बधाइयां दी और साक्षी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। खेल शिक्षिका नाहिदा खान की इस बड़ी सफलता के लिए कॉलेज के प्रबंध निदेशक एच‌एन जायसवाल, प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल एवं ‌ प्रधानाचार्या भगवती भंडारी ने  इनके अथक प्रयास की सराहना की।