लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को ‘रिसर्च, इनोवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप पर राष्ट्रीय अध्ययन’ का सफल आयोजन किया गया। इस अध्ययन का आयोजन नीति आयोग एवं एफ.आई.टी.टी. आई.आई.टी. दिल्ली द्वारा इनोवेशन हब के सहयोग से संपन्न हुआ। नीति आयोग, भारत सरकार का सर्वोच्च सार्वजनिक नीति थिंक टैंक है, जो नवाचार, उद्यमिता और नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कुलपति प्रो. (डॉ.) जे. पी. पांडेय के मार्गदर्शन में तथा डीन इनोवेशन डॉ. बी.एन. मिश्रा एवं एसोसिएट डीन इनोवेशन डॉ. अनुज कुमार शर्मा के नेतृत्व एवं सहयोग से आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय अध्ययन के संचालन में आईआईटी दिल्ली इनक्यूबेशन सेंटर से डॉ. शिखा धवन एवं नीति आयोग से सुश्री तारिनी ने प्रमुख भूमिका निभाई। साथ ही महीप सिंह, हेड इनोवेशन हब एवं वंदना शर्मा, मैनेजर इनोवेशन हब ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अध्ययन में निवेशकों, इनक्यूबेटर्स, कलाम इनक्यूबेशन सेंटर ए.के.टी.यू में इनक्यूबेट किए गए स्टार्टअप्स, मेंटर्स, ए.के.टी.यू. के संकाय सदस्य एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े अन्य हितधारकों ने सक्रिय भागीदारी की।
यह राष्ट्रीय अध्ययन भारत सरकार के नीति आयोग को नीतिगत मसौदा तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा तथा देश में शोध, नवाचार एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण आधार प्रदान करेगा।