लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय 9 सितम्बर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में अपने छात्रों को इस बार सात श्रेणियों में स्टूडेंट स्टार्टअप अवार्ड देगा। मंच से राज्यपाल सहकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल उद्यमी छात्रों को अवार्ड देकर सम्मानित करेंगी। स्टार्टअप अवार्ड पाने के लिए छात्रों को 2 सितंबर तक आवेदन करना होगा।
कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में इस अवार्ड की परिकल्पना इनोवेशन हब ने की है। जिसके तहत सात विभिन्न श्रेणी में अवार्ड दिया जाएगा। इसमें एक अवार्ड विमेन लेड स्टार्टअप अवार्ड दूसरा बेस्ट सोशल इम्पैक्ट स्टार्टअप अवार्ड और तीसरा बेस्ट टेक इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड, चौथा एसिसिबिलिटी अवार्ड, पांचवां एग्रीकल्चर स्टार्टअप अवार्ड, छठां सस्टेनेबिलिटी चैंपियन और सातवां हेल्थ इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड है।
बेस्ट विमेन लेड स्टार्टअप अवार्ड के लिए स्टार्टअप कंपनी में एक महिला डायरेक्टर का 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ होना जरूरी है। वहीं, बेस्ट सोशल इम्पैक्ट अवार्ड का चयन स्वास्थ्य, भारतीय भाषा, शिक्षा, जीवनशैली जैसे सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले स्टार्टअप कंपनी को दिया जाएगा। जबकि बेस्ट टेक इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड इनोवेटिव पेटेंट तकनीकी विकसित कर वस्तुओं और सर्विस के क्षेत्र और डिजिटल मंच पर कार्य करने वाली स्टार्टअप कंपनी को मिलेगा। इसी तरह दिव्यांगों की सुविधा प्रदान करने वाले स्टार्टअप को एक्सिसबिलिटी अवार्ड दिया जाएगा।
कृषि के क्षेत्र में नवाचार, सहित अन्य नये स्टार्टअप को एग्रीकल्चर अवार्ड मिलेगा। जलवायु परिवर्तन, कूड़ा प्रबंधन, निन्योबल एनजी से जुड़े स्टार्टअप को सस्टेनेबिलिटी चैंपियन अवार्ड दिया जाएगा। जबकि स्वास्थ्य से जुड़े स्टार्टअप को हेल्थ इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड मंच से दिया जाएगा। यह अवार्ड विश्वविद्यालय के किसी छात्र या छात्रा की स्टार्टअप कंपनी को ही दिया जाएगा। संस्थान या छात्र अवार्ड के लिए 2 सितम्बर तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
ये है उदे्श्य
विश्वविद्यालय की ओर से दिये जा रहे स्टार्टअप अवार्ड का मकसद विश्वविद्यालय के छात्रों में स्टार्टअप और इनोवेशन के प्रति रूझान पैदा करना है। इस पहल से अन्य छात्र भी स्टार्टअप के लिए प्रेरित होंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal