Sunday , August 24 2025

केपी सिंह अध्यक्ष, मृगांग श्रीवास्तव बने भारतीय पूर्व सैनिक बैंक कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय पूर्व सैनिक बैंक कर्मचारी संघ उ.प्र. द्वारा शनिवार को रायबरेली रोड स्थित साईं गेस्ट हाउस में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन मौर्य व राष्ट्रीय महामंत्री चंद्रशेखर अवस्थी तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री आनंद राठौर के नेतृत्व में अधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बृजभान सिंह उपस्थित रहे। प्रारंभ में भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अधिवेशन में संघ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आनंद सिंह राठौर ने बैंको के अंदर बैंककर्मियों पर हमलों की बढ़ती घटनाओं पर रक्षात्मक उपाय करने, श्रमिक विरोधी कानूनों की समाप्ति, बैंकों के निजीकरण का विरोध, पाँँच दिवसीय बैंकिंग, आउट सोर्सिंग को समाप्त करने, पेंशन और पारिवारिक पेंशन को अपडेट करने हेतु भारत सरकार को इन्हें शीघ्र लागू करने पर जोर दिया।

विकास सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “हम ऑपरेशन सिंदूर की तरह हर कार्रवाई के लिए मोदी सरकार के साथ एकजुट खड़े रहेंगे।” इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के लिए उ.प्र. ग्रामीण बैंक के के.पी. सिंह को अध्यक्ष तथा यूको बैंक के मृगांग श्रीवास्तव को महामंत्री पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया।

अधिवेशन के अंत में पूर्व सैनिक बैंककर्मियों ने अपने-अपने बैंकों में उच्चतम व्यावसायिक कौशल को अपनाते हुए, देश और सैन्य बलों के सम्मान को सर्वाेपरि रखने की प्रतिज्ञा ली।