Sunday , August 24 2025

अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा का अधिवेशन 25 अगस्त को

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदण्डी महासभा का द्वितीय स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 25 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह भातखण्डे कैसरबाग में प्रातः 11 बजे से शुरू होने वाले स्थापना दिवस एवं अधिवेशन की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिये यहां कुर्सी रोड स्थित संगठन के मुख्यालय में बैठक हुयी। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि इस अधिवेशन में देश के विभिन्न हिस्सों से साधु संत, विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी पवन सिंह चौहान सहित संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य हिस्सा लेंगे। श्री त्रिवेदी ने बताया कि अधिवेशन में शामिल होने के लिये संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों का कल से लखनऊ पहुंचना शुरू हो जायेगा। 

बैठक में संगठन के संयोजक पंकज तिवारी ने बताया कि स्थापना दिवस एवं अधिवेशन में संगठन के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के साथ सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिये जातिवाद से ऊपर उठकर हिन्दू समाज को मजबूत करने, क्षेत्रीय स्तर पर उन्हें हरसंभव मदद पहुंचाने के लिये हिन्दू धार्मिक स्थलों को शक्ति केन्द्र के रूप में स्थापित करने आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी।