बेंगलुरु (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। IBM ने अपने ग्लोबल एंट्रेंस टेस्ट (GET) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, इसके ज़रिए छात्र भारत भर के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश पा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी दिनांक 7 सितंबर 2025 है। ऑनलाइन आवेदन https://www.ibmiceq2d.com/ पर जमा किए जा सकते हैं।
यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए है जो MCA, M.Sc और MBA जैसी पोस्टग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं। ये प्रोग्राम IBM के Q²D पाठ्यक्रम के साथ जुड़ा होने के कारण खास हैं। इनको शैक्षणिक भागीदार के साथ मिलकर इस तरह से बनाया गया है जिससे उच्च शिक्षा को उद्योगों की बदलती जरूरतों के अनुसार बनाया जा सके।
IBM Q²D सबसे बड़ी पहल है, इसका उद्देश्य प्रोफ़ेशनल की ऐसी नई पीढ़ी तैयार करना है जो एक स्मार्ट धरती बनाने में आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभा सकें। इस पहल में अत्याधुनिक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (सूचना तकनीकी) और अलग-अलग उद्योगों से जुड़ी स्किल को सीधे विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इस पहल को तकनीक के क्षेत्र में भविष्य की नेतृत्व भूमिकाओं के लिए छात्रों को तैयार करने के उद्देश्य से बनाया गया है। यह दुनिया भर के विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संगठनों के साथ मिलकर पहले से चले आ रहे पाठ्यक्रम और वास्तविक दुनिया में उद्योगों के अनुभव के बीच की खाई को पाटने का काम करती है।

इस तरीके से प्रवेश पाने वाले छात्रों को कई शैक्षणिक और प्रोफेशनल क्रेडेंशियल (प्रमाणपत्र) प्राप्त होते हैं। इनमें NAAC A+ मान्यता प्राप्त डीम्ड विश्वविद्यालय से मास्टर्स डिग्री, वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त IBM डिजिटल बैज और इसके अलावा खास तरह के स्किल में सर्टिफिकेट भी शामिल हैं। वे सीधे उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञों से सीखते हैं और इंटर्नशिप के ज़रिए प्रैक्टिकल अनुभव भी प्राप्त करते हैं। इससे उनको उद्योग में अनुभव का सर्टिफिकेट भी मिलता है। यह पाठ्यक्रम उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ कमाने का अवसर भी देता है और इसमें एकेडेमिक पढ़ाई को प्रैक्टिकल काम के अनुभव के साथ जोड़ा जाता है।
अपनी पढ़ाई के दौरान, छात्र ट्रेनिंग और नौकरी के अवसर देने वाले IBM के सहयोगियों के नेटवर्क द्वारा चलाए जा रहे वास्तविक लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं। वे इन्नोवेशन लैब्स, अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों के लेक्चर, बूटकैंप्स, छात्र करियर विकास कार्यक्रम, वेबिनार, IBM Q²D डे और उद्योगों द्वारा चलाए जा रहे असाइनमेंट में भाग लेते हैं। पाठ्यक्रम पूरा होने पर, छात्रों को IBM के विशाल उद्योग नेटवर्क के माध्यम से हायरिंग और प्लेसमेंट सहायता मिलती है, और उन्हें प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने का मौका मिलता है।
ग्लोबल एंट्रेंस टेस्ट प्रवेश के लिए मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीका उपलब्ध कराता है। इसमें एकेडेमिक प्रदर्शन और वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने की क्षमता—दोनों का मूल्यांकन होता है। यह अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले छात्रों को एक जैसे मौके देने के साथ-साथ प्रोफेशनल बनने के लिए होने वाली तैयारी के मानक को ऊंचा उठाने की कोशिश करता है।
IBM Q²D बेहतरीन एकेडेमिक ट्रेनिंग को प्रैक्टिकल अनुभव के साथ जोड़कर, ग्रेजुएट को तकनीकी और व्यवसाय के क्षेत्र में नेतृत्व भूमिकाएं संभालने के लिए तैयार करता है। इसके उद्योगों में मान्यता प्राप्त डिजिटल बैज, पार्टनर संस्थानों द्वारा दी जाने वाली डिग्रियों की विश्वसनीयता को और ज्यादा बढ़ा देते हैं।
इस समय रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। भावी उम्मीदवारों को 5 सितंबर 2025 से पहले आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि उनको यह अवसर देने पर विचार किया जा सके।