लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपनी एडवांस्ड सिग्नल टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर ब्रांड, टेक्नो का उद्देश्य भारत के हर कोने में सबसे बेहतर सिग्नल प्रदान करना है। इसके नए स्मार्टफोन स्पार्क गो 5जी की पहली सेल शुरू हो गई है। भारत में डिजिटल जनरेशन के लिए बनाया गया स्पार्क गो 5जी पूरे जनसमूह तक पॉवर, स्टाईल, विश्वसनीयता और भविष्य की टेक्नोलॉजी पहुँचा रहा है। इस डिवाईस की सेल 21 अगस्त से पूरे भारत में शुरू हो गई है।
स्पार्क गो 5जी में दोगुनी बैटरी, दोगुनी परफॉर्मेंस और दोगुनी कनेक्टिविटी प्राप्त होती है। इसके बाद भी यह स्मार्टफोन बहुत स्लिम और स्टाईलिश है। 6000 एमएएच की बैटरी के साथ यह 7.99 मिमी का स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में सबसे स्लिम और लाईटवेट स्मार्टफोन है। इसकी शक्तिशाली बैटरी पूरे दिन आसानी से पॉवर प्रदान करती है। टेक्नो मोबाईल का उद्देश्य भारत के हर कोने में सबसे बेहतर सिग्नल प्रदान करना है। इसके लिए पूरे जनसमूह को सबसे अच्छी टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराना जरूरी है।
स्पार्क गो 5जी की टेक्नोलॉजी अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर है। इसमें 5जी कैरियर एग्रीगेशन और 4×4 एमआईएमओ काफी मजबूत और स्थिर कनेक्शन प्रदान करते हैं। इसमें एक अद्वितीय नो नेटवर्क कम्युनिकेशन मोड दिया गया है, जिससे यूज़र्स को अपनी इच्छा के अनुरूप डिसकनेक्ट होने का विकल्प मिलता है।
टेक्नो में और ज्यादा बेहतर अनुभव के लिए एक इन-हाउस एला एआई असिस्टैंट दिया गया है। जो 5 भारतीय भाषाओं – हिंदी, बंगाली, तमिल, गुजराती और मराठी को सपोर्ट करता है, जिससे दैनिक बातचीत ज्यादा आसान, व्यक्तिगत और व्यवहारिक बन जाती है।
स्पार्क गो 5जी मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 चिपसेट, 8जीबी रैम (4जीबी+4जीबी वर्चुअल) और 128जीबी स्टोरेज के साथ एचआईओएस 15 (एंड्रॉयड 15) पर चलता है। इसमें 6.74 इंच का 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दिया गया है, जो व्यूईंग को और ज्यादा फ्लुइड व बेहतर बना देता है।
स्पार्क गो 5जी स्काई ब्लू, इंक ब्लैक, टुर्कोईज़ ग्रीन और विरासत से प्रेरित बीकानेर रेड में उपलब्ध है। इसके 4जीबी+128जीबी वैरिएंट का मूल्य 9,999 रुपये है तथा भारत में इसकी सेल 21 अगस्त, 2025 से रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी।