लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय (BBDU) के प्रबंधन संकाय द्वारा “उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की रणनीतियाँ” विषय पर एक महत्वपूर्ण विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान अर्थशास्त्री पद्मश्री डॉ. निरुपम बाजपेई (सीनियर एडवाइजर, सस्टेनेबल डेवलपमेंट एवं डायरेक्टर, साउथ एशिया प्रोग्राम, अर्थ इंस्टीट्यूट, कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क, अमेरिका) द्वारा प्रस्तुत किया गया।
यह कार्यक्रम बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता एवं बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास की प्रेरणा से हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट सोनाक्षी दास के साथ ही बीबीडीयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) एस.के. श्रीवास्तव, प्रो वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) एस.सी. शर्मा, सभी संकायों के डीन, निदेशकगण, प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जो ज्ञान के प्रकाश का प्रतीक है। डॉ. बाजपेई ने अपने व्याख्यान में उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति के लिए बुनियादी ढाँचे के विकास, कृषि आधुनिकीकरण, औद्योगिक विविधीकरण, कौशल संवर्धन, सतत प्रशासनिक नीतियाँ एवं वैश्विक निवेश रणनीतियों जैसे महत्वपूर्ण स्तंभों पर प्रकाश डाला।
अपने व्यापक वैश्विक अनुभव के आधार पर उन्होंने डेटा आधारित नीतिनिर्माण, सार्वजनिक-निजी भागीदारी एवं समावेशी विकास मॉडल को लक्ष्य प्राप्ति के प्रमुख साधन बताया। उनका प्रेरणादायक और व्यावहारिक दृष्टिकोण पूरे कार्यक्रम में श्रोताओं को बाँधे रखा।
कार्यक्रम का समापन डॉ. बाजपेई को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। ऐसे सारगर्भित शैक्षणिक आयोजनों के माध्यम से बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय समाज के उत्थान हेतु ज्ञान, नेतृत्व एवं नवाचार को निरंतर प्रोत्साहित करता आ रहा है।