Tuesday , August 5 2025

मोशन एजुकेशन ने कुवैत में शुरू किया स्टडी सेंटर

विदेश में भी मिलेगा कोटा जैसा मार्ग दर्शन     

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मोशन एजुकेशन ने अब वैश्विक स्तर पर अपने पंख फैलाने शुरू कर दिए हैं। जेईई और नीट की तैयारी के कोटा कोचिंग मॉडल को पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस संस्थान ने कुवैत में अपना पहला इंटरनेशनल स्टडी सेंटर शुरू किया है। इससे वहां रहने वाले भारतीय छात्रों को अपने ही शहर में कोटा जैसी गुणवत्तापूर्ण कोचिंग मिल सकेगी। 

शनिवार को मोशन के कॉरपोरेट ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम में कुवैत स्टडी सेंटर का पोस्टर विमोचन किया गया। संस्था के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने इसकी औपचारिक घोषणा की। कुवैत सेंटर डायरेक्टर माइकल सचदेवा भी मौजूद रहे।

इस दौरान नितिन विजय ने बताया कि प्रतिभा किसी सीमा की मोहताज नहीं होती, कुवैत में हमारा नया स्टडी सेंटर इसी सोच का विस्तार है। वहां हम कोटा जैसी क्लासरूम तैयारी, पर्सन लाइज्डगाइडेंस, डाउट सॉल्विंग सिस्टम और टेस्ट उपलब्ध कराएंगे। यह सेंटर मोशन की टेक्नोलॉजी जैसे-मोशन लर्निंग ऐप, मिरेकल मशीन-एडैप्टिव सीपीएस, क्विज मास्टर और क्वालिटी कंटेंट के जरिये छात्रों को स्मार्ट और इफेक्टिव तैयारी मेंमदद करेगा।

कार्यक्रम में मोशन के वाइस प्रेजिडेंट शिवप्रकाश विजय, लव अग्रवाल और अंकित लाहोटी भी मौजूद थे। साथ ही द्रोणा कैम्पस में जेईई डिवीजन केहेड रामरतन द्विवेदी और दक्ष कैम्पस में नीट डिवीजन के हेड अमित वर्मा की अगुवाई में सीनियर फेकल्टीज ने इस नई शुरुआत का पोस्टर विमोचन किया गया।