Thursday , July 31 2025

AKTU : बीटेक में प्रवेश के लिए सीट अलॉटमेंट 30 जुलाई को

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में केंद्रीय प्रवेश समिति की बैठक हुई। बैठक में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीट अलॉटमेंट का अनुमोदन दिया गया। सीट अलॉटमेंट 30 जुलाई से किया जाएगा। 

करीब 42 हजार अभ्यर्थियों ने सीट लॉक किया है। इसके अलावा एमबीए एमसीए लैटरल एंट्री में प्रवेश के लिए पंजीकरण 5 अगस्त तक किया जा सकेगा। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. राजीव कुमार, कार्यवाहक कुलसचिव केशव सिंह, प्रवेश समन्वयक प्रो. ओपी सिंह, प्रो. एसपी शुक्ला, डॉ. पुष्कर त्रिपाठी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. आयुष श्रीवास्तव, अभिषेक नागर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।