लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए संशोधित काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पहले राउंड की काउंसलिंग के तहत अभ्यर्थी ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग एवं लॉकिंग 24 से 28 जुलाई तक कर सकेंगे। जेईई की रैंकिंग के आधार पर 30 जुलाई को सीट आवंटन किया जाएगा। सीट कंफर्मेशन और ऑनलाइन विलिंगनेस फ्रीज या फ्लोट 30 जुलाई से एक अगस्त तक होगा।
दूसरे राउंड की काउंसलिंग के तहत ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग 2 से तीन अगस्त तक चलेगा। जबकि सीट आवंटन पांच अगस्त को किया जाएगा। राउंड तीन के तहत च्वॉइस फिलिंग का अंतिम अवसर आठ से नौ अगस्त तक होगा। जबकि सीट अलॉटमेंट 11 अगस्त को होगा। राउंड चार के तहत सीट अलॉटमेंट 13 अगस्त को होगा।