लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बेसिक विद्यालय बेह़रू में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एयरटेल लखनऊ टीम और भारती एयरटेल फाउंडेशन ने सहभागिता निभाई और विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए।
एयरटेल लखनऊ टीम की ओर से राजा बोस, मोहिता और विजय मौर्य कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं भारती एयरटेल फाउंडेशन से ब्रजेश भारद्वाज, सुशांत अवस्थी और पंकज शर्मा ने सक्रिय भागीदारी की।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर उसे और अधिक हरा-भरा व समृद्ध बनाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम को गाँव के प्रधान ने एक प्रेरणादायी कदम बताते हुए इसकी सराहना की और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के ईको क्लब से जुड़े बच्चों ने विशेष उत्साह दिखाया। बच्चों ने पौधों को “गोद” लिया और उनकी देखरेख की पूर्ण जिम्मेदारी भी स्वीकार की। यह पहल बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता पांडेय ने कहा, “विद्यालय परिसर में आयोजित यह पौधारोपण कार्यक्रम बच्चों के लिए पर्यावरण संरक्षण की सशक्त सीख देने वाला प्रेरणादायक अवसर रहा। मैं एयरटेल टीम और फाउंडेशन की इस सराहनीय पहल के लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। ईको क्लब के बच्चों द्वारा पौधों को गोद लेना एक अत्यंत प्रशंसनीय प्रयास है।”
इस आयोजन ने न केवल विद्यालय परिसर की सुंदरता में वृद्धि की, बल्कि बच्चों और समुदाय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न की।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal