सेंट थॉमस मिशन स्कूल में हुयी एएसआईएससी जोनल स्तरीय ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेंट थॉमस मिशन स्कूल में ए.एस.आई.एस.सी. जोनल स्तरीय ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में अनुकल्प, सृष्टि और दिव्यांशी ने अपने-अपने वर्गों में बाजी मार ली। इस प्रतियोगिता में 19 विद्यालयों के 49 विद्यार्थियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर स्तर पर हुयी।

प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने प्रत्येक स्तर पर आकर्षक एवं सुन्दर चित्र बनाकर अपनी कला का उत्तम प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में सिटी मांटेसरी स्कूल गोमतीनगर के अनुकल्प सिंह प्रथम स्थान पर रहे। जबकि मॉडर्न एकेडमी की मैमुना जावेद द्वितीय एवं वंशिका कश्यप, सेंट थॉमस व देवांशी त्रिपाठी गुरूकुल अकादमी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
इसी तरह जूनियर वर्ग में सेंट थॉमस मिशन स्कूल की सृष्टि शर्मा प्रथम, अनुशा राशिद, लखनऊ पब्लिक स्कूल व संसृति, सेठ एमआर जयपुरिया संयुक्त रूप से द्वितीय एवं वैशाली रॉय, गुरुकुल एकेडमी तृतीय स्थान पर रहे।

इसके अलावा सीनियर वर्ग में दिव्यांशी सिंह, रिवरसाइड एकेडमी, प्रथम, प्रशस्ति सिंह सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमतीनगर, द्वितीय एवं राशिका जायसवाल, सेंट थॉमस मिशन स्कूल तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में पंकज प्रख्यात चित्रकार तथा उनकी सहयोगी उपस्थित थे। जिनके द्वारा गठित निर्णायक दल ने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में विजेताओं का चयन किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक फादर जेसन जोसफ तथा प्रधानाचार्या रूपम दुबे सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal