एकेटीयू में दो दिवसीय इनक्यूबेटर मैनेजर ट्रेनिंग कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार से दो दिवसीय इनक्यूबेटर मैनेजर ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरूआत हुई। नेक्सस स्टार्टअप हब अमेरिका, स्टार्ट ईन यूपी एवम एकेटीयू के इनोवेशन हब के सहयोग से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से जुड़े इन्क्युबेशन सेंटर के मैनेजर्स बेहतर ढंग से इन्क्युबेशन सेंटर को संचालित करने के बारे में बताया गया। साथ ही अमेरिका के स्टार्टअप इकोसिस्टम की जानकारी दी गयी। जिसे अपनाकर यहां भी स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा सकता है।

कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग अनुराग यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इनोवेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये गये हैं। फंड के अलावा कई योजनाएं भी अमल में लायी गयी हैं। ताकि प्रदेश के युवा स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे बढ़ें। कहा कि भारत और अमेरिका दोनों बड़े लोकतांत्रिक देश हैं। अमेरिका विकसित देश है तो भारत विकसित होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। इस दौरान देश ने बहुत कुछ हासिल किया।
उन्होंने कहा कि भारत न केवल जनसंख्या में बड़ा है बल्कि नेटवर्क और अर्थव्यवस्था में भी काफी विस्तारित है। ऐसे में यहां स्टार्टअप के लिए बहुत अवसर है। प्रदेश में ऐसे बहुत से स्टार्टअप हैं जो बिना किसी प्रकार का प्रोडक्शन किये सफलता के नये आयाम गढ़ रहे हैं। इस दिशा में तकनीकी ने अहम भूमिका निभाई है। जरूरत है समस्याओं को देखने और उसके स्थाई समाधान देने की। कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निश्चित ही स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

उन्होंने दो दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर टेनर अमेरिका के ग्लेन राॅबिन्सन ने इन्क्युबेशन मैनेजर्स से अपने अनुभव साझा किये। अमेरिका के स्टार्टअप इकोस्टिम के बारे में बताया। सफलतापूर्वक इन्क्युबेशन सेंटर संचालित करने के टिप्स दिये। अमेरिका में प्रयोग किये जाने वाली नई तकनीकी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक इन्क्युबेशन मैनेजर के उपर बड़ी जिम्मेदारी होती है। किसी भी स्टार्टअप की सफलता और असफलता में मैनेजर की भूमिका होती है। इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच स्टार्टअप एक्सचेंज प्रोग्राम पर भी चर्चा हुई।

इसके पहले कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रबंध निदेशक यूपीएलसी रवि रंजन ने किया। जबकि विषय स्थापना एसो डीन इनोवेशन डाॅ. अनुज कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान संचालन डाॅ. दिव्या राजपूत, Country Director UConn Global, Mr. Vikas Sood, Dorector Nexus, US Ambassy, अमेरिका से आए Master Trainer Mr. Glenn Robinson, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, मैनेजर वंदना शर्मा सहित विभिन्न इन्क्युबेशन सेंटर के मैनेजर्स मौजूद रहे।