लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य प्रो. रश्मि बिश्नोई ने बताया कि व्यक्तिगत स्वच्छता का अर्थ है अपने शरीर, कपड़ों और आसपास के वातावरण को साफ और स्वस्थ बनाए रखना। यह न केवल हमारी सेहत के लिए जरूरी है, बल्कि यह हमारे आत्मविश्वास और सामाजिक व्यवहार में भी सुधार लाता है।

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता से बीमारियों से सुरक्षा, आत्मविश्वास में वृद्धि, सामाजिक सम्मान, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म के समय शरीर की स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखना किशोरियों और महिलाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है।

भारत पेट्रोलियम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में टेरिटेरी मैंनेजर गिरीश सोनवाने, संदीप वर्मा (वरिष्ठ प्रबंधक LPG) एवं जय ज्योति सिंह (मैनेजर LPG) संमिलित हुए l भारत पेट्रोलियन के टेरिटेरी मैंनेजर गिरीश सोनवाने ने कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी है। यदि हम सभी मिलकर अपने घर, विद्यालय, कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखें, तो हम न केवल बीमारियों से बच सकते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुंदर और सुरक्षित वातावरण भी बना सकते हैं।

इस अवसर पर छात्राओं को हाइजीनिक किट एवं सूक्ष्म जलपान देकर उनका मनोबल स्वच्छता के प्रति बढ़ाया गया। इस अवसर पर एनसीसी एवं एनएसएस की छात्राओं सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।