Sunday , July 13 2025

MLM इंटर कालेज में अभिभावक संगोष्ठी संग हुआ पौधरोपण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेक्टर – “ए” सीतापुर रोड योजना में स्थित एमएलएम इण्टर कॉलेज में शनिवार को विद्यालय और अभिभावकों के बीच संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक आरके पाण्डे ने प्रमुख रूप से अभिभावक एवं विद्यालय के बीच बेहतर संबंध पर अपने विचार व्यक्त किए। 

उन्होने कहा कि बच्चों को प्रेरित करके उनका भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है। उन्होने डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में जानकारी प्रदान की जिसका लाभ छात्र उठा सके। कार्यक्रम में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत मुख्य अतिथि आरके पाण्डे एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या जया पुरखार के साथ स्टूडेंट्स ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।