Tuesday , July 1 2025

वैदिक समय से हमारे जीवन का हिस्सा रहा है योग : पवन सिंह चौहान


ध्यान और योग से बढ़ता है आत्मज्ञान : पीयूष सिंह चौहान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)I अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने योग कर अपने शरीर को निरोग रखने का प्रण लिया। सूर्य नमस्कार के साथ सभी ने योग की शुरुआत की। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रज बहादुर सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा) के साथ ही पवन सिंह चौहान (एमएलसी, सभापति वित्तीय एवं प्रशासनिक विलंब समिति उत्तर प्रदेश), राजीव सिंह (विधायक), योगेश शुक्ला (विधायक), वीर विक्रम (सदस्य विधान परिषद), गणेश रावत (अध्यक्ष, नगर पंचायत बीकेटी), सतीश चंद्र त्रिपाठी (एसडीएम, बीकेटी), पीयूष चौहान (वाईस चेयरमैन, एसआरजीआई), पूजा पाण्डेय (बीडीओ, बीकेटी), इंद्रभान (ईओ नगर पंचायत, बीकेटी) भी उपस्थित रहे।

एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया योग दिवस आज विश्व भर में ख्याति प्राप्त कर चुका है। योग करने से व्यक्ति में एक नई शक्ति का संचार होता है, जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने का काम करता है और आपकी जिंदगी में बदलाव लाता है।

एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा कि योग को हमें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा, मात्र एक दिन योग करने से हमारा शरीर हमारी दिनचर्या नहीं बदलेगी। हमे योग को अपने जीवन के एक अहम हिस्से के रूप में देखना चाहिए।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब हमारी लाइफ इतनी भाग दौड़ भरी हो चुकी है, तब शिक्षण संस्थानों का यह फ़र्ज़ बनता है कि वह छात्र छात्राओं की न सिर्फ शिक्षा बल्कि शारीरिक एवं मानसिक विकास पर भी काम करें।