- आकर्षक और आरामदायक फुटवियर का विश्वस्तरीय प्रदर्शन लखनऊ में
- ₹ 5999 या ज़्यादा की ख़रीदारी पर ग्राहकों को मिलेंगे ब्रांड वाउचर्स
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फीनिक्स यूनाइटेड में 27 अप्रैल तक “शू फेस्ट” का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्पोर्ट्स वियर शौकीनों के लिए बड़ी रेंज उपलब्ध कराई जा रही है। इसका उद्देश्य मॉल में मौजूद इन-हाउस फुटवियर और स्पोर्ट्स ब्रांड्स को प्रोत्साहन देना है।
इस मौके पर मॉल के मुख्य एट्रियम में एक विशेष और आकर्षक फुटवियर डिस्प्ले स्थापित किया गया है, जिसमें प्रमुख ब्रांडों के जूते प्रदर्शित किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी में एडिडास, प्यूमा, रीबॉक, मेट्रो, कैंपस, स्केचर्स, बाटा, हश पप्पीज़ और वुडलैंड जैसे मशहूर ब्रांड शामिल हैं।

मॉल प्रबंधन ने ग्राहकों के लिए एक प्रमोशनल ऑफर भी पेश किया है। जो ग्राहक ₹5,999 या उससे अधिक की खरीदारी करेंगे, उन्हें ब्रांड वाउचर्स प्रदान किए जाएंगे।
फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा कि हमारा प्रयास हमेशा ग्राहकों को एक नया अनुभव देने का रहा है। ‘शू फेस्ट’ हमारे फुटवियर ब्रांड्स को एक साझा मंच पर लाने और ग्राहकों को प्रीमियम विकल्प देने की ओर एक पहल है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal