लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा में शनिवार को आयोजित मेधा सम्मान समारोह में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह का शुभारंभ प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने मां सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर बच्चों ने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को चंदन का टीका लगाकर आरती उतारी। उनके द्वारा प्रस्तुत मार्मिक गीत “ओ मात-पिता तुम्हें वंदन, बड़ी किस्मत से तुम्हें पाया” से सभी भावुक हो उठे और उनकी आंखों में खुशी के अश्रु छलक पड़े।

वहीं स्टूडेंट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रथम पूज्य श्रीगणेश और मां सरस्वती वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसके पश्चात बच्चों ने समूह नृत्य के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के संस्कृति की अदभुत छटा बिखेरी।


बतौर मुख्य अतिथि मौजूद Dr. Daniela Brunnert (Senior Scientist, Wurzverg University Germany) और विशिष्ठ अतिथि प्रो. पंकज गोयल (प्रोफेसर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी राजस्थान) ने वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 के 280 टॉप 10 मेधावियों को प्रशस्ति पत्र शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।



अपनी-अपनी कक्षाओं में टॉप करने वालों मेधावियों में प्ले ग्रुप से अनमोल गुप्ता (94.04%), कक्षा नर्सरी-अ से रुद्र मिश्रा (93.15%), नर्सरी-ब से नाजिश (92.26%), कक्षा केजी-1अ से समर्थ शुक्ला (91.05%), केजी-1ब से अथर्व तिवारी (97.47%), केजी-2अ से आद्या राज (97%), केजी-2 ब से आन्या वर्मा (95%), कक्षा-1अ से सौम्या कश्यप (95.70%), कक्षा-1ब से दिव्यांश (94.47%), कक्षा-2 ए से इसिका यादव (98.78%), कक्षा-2ब से अनन्या सिंह (98.33%), कक्षा-3ए से तस्मिया (92.06%) कक्षा-3ब से जायरा खातून (93.69%), कक्षा-4अ से साक्षी मिश्रा (96.67%), कक्षा-4ब से आराध्या गुप्ता (97%), कक्षा 5 ए से अनुकृति सिंह (97.56%), कक्षा 5ब से वैभवी (96.30%), कक्षा-6ए से कृतिका गुप्ता (91.57%), कक्षा-6ब से राजेंद्र कुमार पाल (92.94%), कक्षा-7अ से हिमांशी मौर्य (92.08%), कक्षा 7ब से अर्पित शर्मा (93.40%), कक्षा-8ए से आयुषी राजपूत (92.46%), कक्षा-8ब से दिव्यांश प्रियदर्शी (93.90%), कक्षा-9अ से रिया यादव (95.27%) कक्षा-9ब से दीपक प्रजापति (90.87%), कक्षा-11अ से तान्या मिश्रा (90.97%), कक्षा-11ब से आदित्य बरनवाल (90.53%), कक्षा-11स से कृष्णा कुमार (93.36%) शामिल हैं।
इस अवसर पर अतिथियों के साथ कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, शिक्षक गण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।