Saturday , April 19 2025

बाल निकुंज : डे बोर्डिंग, ब्वॉयज बिंग के 190 मेधावी सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज (गर्ल्स विंग) मोहिबुल्लापुर में गुरुवार को “मेधा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 में, बाल निकुंज विद्यालय (डे बोर्डिंग) के सभी नौ कक्षाओं (केजी-2 से कक्षा-8 तक) के, टॉप-10 के 90 मेधावी और बाल निकुंज इंटर कॉलेज (ब्वॉयज बिंग) से कक्षा-9 और कक्षा-10 के सभी 10 सेक्शनों के टाप-10 के 100 मेधावियों को बतौर  मुख्य अतिथि मौजूद जय शंकर श्रीवास्तव एडिशनल डीआईओएस  लखनऊ) ने प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन, दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि ने मेधावी बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि पढ़ाई में रेगुलरिटी बहुत जरूरी है, प्रतिदिन निश्चित समय बना लीजिए उसमें पढ़ाई अवश्य करनी है। सफलता तो जीवन में सतत प्रतिफल के रूप में आती रहती है छोटी बड़ी सफलताएं तो मिलती रहती हैं। एक सफलता आने पर आप रुकिए नहीं जितनी भी सफलताएं आपको मिलती जाएगी आपका मनोबल बढ़ता जाएगा। जितनी मेहनत आप करते हैं उससे ज्यादा मेहनत आपके माता-पिता और शिक्षक आपके लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई जीवन भर याद आती रहेगी क्योंकि इसका बहुत ही उपयोग एवं महत्व है। 

मेधावियों में अपनी-अपनी कक्षा को टॉप करने वालों में बाल निकुंज विद्यालय (डे बोर्डिंग) से केजी-2 की अलीशा नूर (99.70%), कक्षा-1 से तृषा (96.55%), कक्षा-2 से नैतिक निगम (94.80%), कक्षा-3 से निश्चल मिश्रा (95.40%), कक्षा-4 से अनुराग यादव (93.92%), कक्षा-5 से सार्थक यादव (98.24%), कक्षा-6 से सिद्धि सिंह (93.57%), कक्षा-7 से माही राठौर (94.88%), कक्षा-8 से युवराज सिंह (97.39 %) ने अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाया। 

इसी प्रकार बाल निकुंज इंटर कॉलेज (ब्वॉयज विंग) के सीनियर कक्षाओं के मेधावियों में कक्षा- 9अ से आदित्य यादव (89.30%), कक्षा-9ब से यश वर्मा (93.60%), कक्षा-9स से अध्ययन सिंह (88.61%), कक्षा-9द से आदर्श अवस्थी (91.17%), कक्षा-9 हिंदी मीडियम से वंश त्रिपाठी (81.62%) तथा कक्षा-11अ से निखिल तिवारी (92.33%), कक्षा-11ब से आयुष पांडे (91.88%), कक्षा-11स से प्रिंस शुक्ल (85.88%), कक्षा- 11द से आयुष (82.69%), कक्षा-11 कॉमर्स से सौरभ शर्मा (87.44%) ने अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों का मान बढ़ाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ कॉलेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, इंचार्ज रीना पांडे एवं  शिक्षक गण उपस्थित रहे।