- कपूरथला चौराहे से भगवा यात्रा का होगा शुभारंभ
- महानगर के 110 वार्डों से जुड़कर राम भक्त इस यात्रा को देंगे विराट रूप
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्रीराम नवमी के अवसर पर लक्ष्मण नगरी फिर भगवामय होने जा रही है। एकल अभियान से सम्बद्ध ग्राम स्वराज मंच द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे अलीगंज स्थित कपूरथला चौराहे से विशाल भगवा यात्रा का शुभारंभ होगा।

यात्रा की शुरुआत हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन के साथ होगी, जिसके बाद भगवान श्रीराम दरबार से सुसज्जित नवीन श्रीहरि मंदिर रथ को रवाना किया जाएगा। यात्रा में सबसे आगे भव्य रथ होगा, जिसका लोकार्पण ‘एकल अभियान’ की श्रीहरि मंदिर रथ योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। महिला समिति द्वारा रथ की पूजा के बाद यात्रा को रवाना किया जाएगा।
लखनऊ महानगर के 110 वार्डों से जुड़कर राम भक्त इस यात्रा को विराट रूप देंगे। विभिन्न सम्प्रदायों, मतों और समुदायों जैसे श्री रैदास मंदिर, सिख समाज, बौद्ध समाज से जुड़े श्रद्धालुओं की भागीदारी भी की गई है। विशेष रूप से नगर की बस्तियों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

यह भव्य शोभायात्रा कपूरथला से शुरू होकर नेहरू बाल वाटिका, निरालानगर, डालीगंज बाजार, घंटाघर, चौक, नक्खास, नादान महल रोड, अमीनाबाद, कैसरबाग, बारादरी होते हुए खाटू श्याम मंदिर, गोमती तट पर समापन को पहुंचेगी। यात्रा के आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को सशक्त करना है, बल्कि युवाओं और समाज में राष्ट्र भाव का जागरण भी प्रमुख उद्देश्य है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal