वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्रों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वर्धा के सहयोग से जिला न्यायालय, वर्धा परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्यवाही देखी। विद्यार्थियों ने जाना कि किस तरह से दोनों पक्षों की मौजूदगी में अदालत में मामलों का निपटारा किया जाता है। यहां पर छात्रों ने मोटर एक्सीडेंट, इलेक्ट्रिसिटी एक्ट, एनआईए एक्ट, भूमि सम्बन्धी आदि मामलों का अवलोकन भी किया, जिसमें सभी छात्रों ने सम्पूर्ण कार्यप्रणाली को भी जाना।
छात्रों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश विवेक देशमुख से भी बातचीत की। जिन्होंने बताया कि लोक अदालत में विभाजन मामला, एमवीसी, वित्तीय संस्थान ऋण संबंधी मामलों आदि को निपटाया जा सकता है।
डॉ. युवराज खरे ने बताया कि विधि के छात्रों को लोक अदालत जैसे वैकल्पिक मंच की कार्यवाही एवं संचालन की प्रक्रिया का व्यावहारिक ज्ञान होना आवश्यक है।
इस मौके पर डॉ. दिव्या शुक्ला, डॉ. परमानंद राठौर, डॉ. विजय कुमार सिंह, आनंद भारती, अमोल आड़े, विक्की लांडे भी मौजूद रहे।