वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कुमुद शर्मा ने मंगलवार को छत्रपति संभाजी महाराज की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विश्वविद्यालय के छत्रपति संभाजी महाराज छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक, अधिकारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने भी छत्रपति संभाजी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अवधेश कुमार, कुलसचिव प्रो. आनन्द पाटील, कुलानुशासक डॉ. राकेश मिश्र, मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉ. जयंत उपाध्याय, छात्रावास अधीक्षक डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय, डॉ. एचए हुनगुंद, डॉ. बालाजी चिरडे, डॉ. शिवसिंह बघेल, डॉ. वरुण उपाध्याय, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. हेमचंद्र ससाने, डॉ. हिमांशु शेखर, डॉ. चंद्रशेखर पाण्डेय, डॉ. योगेन्द्र बाबू, डॉ. रणंजय सिंह, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. श्रीरमन मिश्र, डॉ. वागीश शुक्ल, डॉ. रणंजय सिंह, बीएस मिरगे, राजेश यादव, सुधीर खरकटे आदि सहित विभिन्न छात्रावासों के शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कुलपति प्रोफेसर कुमुद शर्मा के छात्रावास में प्रथम आगमन पर छात्रावास अधीक्षक डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने अपना परिचय दिया और शोधार्थियों ने कुलपति को उनके शोध के विषयों से अवगत कराया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal