Wednesday , March 12 2025

फिजिक्सवाला : लखनऊ में शुरू किया टेक-इनेबल्ड ऑफ़लाइन विद्यापीठ सेंटर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एजुकेशन कंपनी, फिजिक्सवाला (पीडब्लू) ने लखनऊ में अपना नया टेक-इनेबल्ड ऑफ़लाइन विद्यापीठ सेंटर शुरू किया है। यह सेंटर वृंदावन योजना में स्थित है। इस विस्तार के साथ PWSAT के लिए रजिस्ट्रेशन भी जारी हैं, जिसमें हिस्सा लेकर विद्यार्थी 90% तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों माध्यमों में होगी। इसमें कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी बैठ सकेंगे। JEE या NEET के लिए ड्रॉप लेने वाले विद्यार्थी भी इसमें बैठ सकेंगे।

पीडब्लू टेक-इनेबल्ड ऑफ़लाइन विद्यापीठ सेंटर्स में विद्यार्थियों को अनुभवी शिक्षकों द्वारा व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्राप्त होता है। शहर में पीडब्लू के अन्य विद्यापीठ सेंटर गोमतीनगर, कपूरथला, आलमबाग और हजरतगंज पर स्थित हैं।

अंकित गुप्ता (सीईओ ऑफलाइन, फिजिक्सवाला) ने कहा, “पीडब्लू में हम हमेशा विद्यार्थियों के लर्निंग के अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। शहर में हमारे मौजूदा सेंटर्स अपनी पूरी क्षमता में संचालित हो रहे हैं, जिससे फिजिक्सवाला में इस शहर के विद्यार्थियों का विश्वास प्रदर्शित होता है। लखनऊ में नया सेंटर शुरू करके हम ज्यादा विद्यार्थियों तक अपनी सेवा पहुँचाना चाहते हैं, ताकि उन्हें अपने घर के नजदीक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके।”वर्तमान में, पीडब्ल्यू के पास भारत के 20 राज्यों में 150 से अधिक विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर हैं।