लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते जिलाटो और लाइव पॉप्सिकल ब्रांड स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक (Scuzo Ice ‘O’ Magic) ने लखनऊ में अपने तीन नए स्टोर खोलने की घोषणा की है। ये नए स्टोर ब्रांड की निरंतर बढ़ती सफलता का प्रतीक हैं। स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक (Scuzo Ice ‘O’ Magic) हेल्दी और टेस्टी लाइव पॉप्सिकल्स के कॉन्सेप्ट के साथ फ्रोजन डेजर्ट की दुनिया में एक नई क्रांति ला रहा है। यहां आपको टेस्ट और हेल्दी पॉप्सिकल्स की बेहतरीन वैरायटी मिलेगी, जो हर डेजर्ट लवर के दिल को लुभाने के लिए तैयार है।

ये तीन नए आउटलेट्स अशियाना (सेक्टर K), गोल मार्केट, महानगर और लुलु मॉल फूड कोर्ट में स्थित हैं। इन स्टोर के खुलने से पूरे शहर में डेजर्ट प्रेमियों के लिए स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक ब्रांड अब और आसानी से उपलब्ध हो गया है। माय स्कूजो इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने इन आउटलेट्स को अशियाना (सेक्टर K) और गोल मार्केट (महानगर) के लिए मोहसिन रज़ा खान और लुलु मॉल फूड कोर्ट के लिए ज्ञानसूत्र कंसल्टिंग (OPC) प्राइवेट लिमिटेड (जिसका प्रतिनिधित्व अंकित राजपूत कर रहे हैं) के साथ पार्टनरशिप में खोला है। इससे इस क्षेत्र में ब्रांड की उपस्थिति और भी मजबूत हो गई है।


स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक (Scuzo Ice ‘O’ Magic) के फाउंडर गगन आनंद ने कहा, ‘लखनऊ ने हमारा बहुत अच्छा स्वागत किया है और हम अपने सिग्नेचर प्रोडक्ट्स को इन तीन नए आउटलेट्स पर पेश करने के लिए उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि हम शहर के डेजर्ट प्रेमियों को अपने खास, क्वालिटी और टेस्टी डेजर्ट से खुश कर पाएंगे, जो 100% रियल फ्रूट्स और प्रीमियम इनग्रेडिएंट से बनाए जाते हैं।’