Monday , March 10 2025

रसायन शास्त्र को जानने के लिये संस्कृत का ज्ञान आवश्यक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज तथा उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में “विभिन्न वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में संस्कृत भाषा का उपयोग” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की संस्कृत विभाग की सहायक प्रोफ़ेसर डाक्टर उमा सिंह के संयोजकत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में लखनऊ विवि के संस्कृत विभाग के शिक्षक द्वय डाक्टर सत्यकेतु तथा डाक्टर अशोक कुमार शतपथी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे।

संस्कृत संस्थान द्वारा महाविद्यालय की लगभग दो सौ छात्राओं को संस्कृत भाषा का प्रशिक्षण देते हुए उन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रोफ़ेसर रश्मि बिश्नोई ने आतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्कृत कंप्यूटर के लिए सबसे उपयुक्त भाषा पायी गई है।

डाक्टर अशोक कुमार शतपथी ने कहाकि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। रसायन शास्त्र को जानने के लिये संस्कृत का ज्ञान आवश्यक है। डाक्टर सत्यकेतु ने संस्कृत भाषा को जीवंत बताते हुए उसे शक्ति का श्रौत बताया। उन्होंने कहाकि शब्द आकाश तत्व से बना है। उन्होंने संस्कृत की व्याकरण को भी समझाया।

इस अवसर पर डाक्टर राजीव यादव और डाक्टर भास्कर शर्मा को संस्थान की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता और संस्थान से जुड़े अनुराग साहू भी मौजूद रहे। संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने अपने संदेश में छात्राओं से संस्कृत भाषा से जुड़ने का आह्वान किया।

महिला दिवस के प्रथम सत्र में प्रोफ़ेसर विनीता लाल के संयोजकत्व में कैंसर जागरूकता से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कैंसर सर्जन डाक्टर विभोर महेंद्रू ने कैंसर के बारे में विस्तार से समझाया।विशेष तैयार से स्तन और गर्भाशय कैंसर होने के कारणों एवं उनके उपचार की चर्चा की।

इसके पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली लेफ़्टिनेंट प्रतिमा शर्मा के निर्देशन में निकाली। पाँच दिवसीय महिला जागरूकता के अन्तर्गत एनसीसी छात्राओं द्वारा रक्तदान  योग शिक्षिका मालविका के द्वारा योग प्रशिक्षण आदि भी आयोजित किए गए। कार्यशाला का संचालन प्रोफ़ेसर शिवानी श्रीवास्तव ने किया। डाक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।