लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाबू बनारसी दास एजूकेशनल ग्रुप के वार्षिकोत्सव उत्कर्ष-2025 का समापन समारोह परिसर स्थित डाॅ. अखिलेश दास गुप्ता आडिटोरियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग मनाया गया। समापन समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास एवं बीबीडी ग्रुप की वाइस प्रेसीडेंट देवांशी दास ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

छात्राओ ने कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना नृत्य से की। वहीं ग्रुप डांस उत्सव के रंग में त्योहारों की झलक दिखी। जिसे देखकर उपस्थित दर्शको की तालियों की गड़गड़ाहट से ऑडिटोरियम गूंज उठा।

मुख्य अतिथि ने कहाकि आप लोगो के बीच आकर मुझे हमेशा से ऊर्जा मिलती है, विशेष रूप से बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप के वार्षिक उत्सव के अवसर पर। जहां परंपरा का नवीनता से मिलन होता है और प्रतिभा उड़ान भरती है। कई वर्षो से यह उत्सव रचनात्मकता और उत्कृष्टता का प्रतीक बना हुआ है, जो सभी कालेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को एक साथ लाता है। इस वर्ष की थीम ‘‘फ्यूचर टेक‘‘ के अंतर्गत हम नई राह पर आगे बढ़ रहे है और अपने टेक्नोलॉजी संचालित भविष्य को मूर्त रूप दे रहे है।

उन्होंने कहा कि उत्कर्ष एक इवेंट नही बल्कि बीबीडी का दिल और आत्मा है। बीबीडी में हम अपने छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए लगातार प्रेरित करते है।उत्कर्ष इस विचारधारा का एक सच्चा प्रमाण है। हमारे संस्थापक स्व. डा. अखिलेश दास गुप्ता के विजन और मिशन को दर्शाता है, जो पीढ़ियों की शिक्षा को आकर देने के लिए अटूट प्रतिबद्धता है।

उन्होंने कहा कि समाज के प्रति उनकी चिरस्थाई विरासत और प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए इस वर्ष अखिलेश दास गुप्ता स्कूल के शुभारंभ की घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है, जो कि अप्रैल से पहला सत्र शुरू होगा। यह स्कूल विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने वाला होगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए आईआईटी मंडी, आईआईटी गुवाहाटी एमएएसएआई स्कूल और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। भविष्य उन लोगो का जो अपने सपनो की सुंदरता में विश्वास करते हैं और यहां उत्कर्ष 2025 में हम सभी स्वप्नदर्शी नवप्रवर्तक और पथप्रदर्शक है। उन्होंने बीबीडी के छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की।

मुख्य अतिथि ने एकेटीयू 2024 की मेरिट लिस्ट में बी0टेक0, सिविल इंजीनियरिंग में कांस्य पदक प्राप्त करने वाली सुचिता को पुरुस्कार दिया। मिस एंड मिस्टर उत्कर्ष के विजेता प्रतिज्ञा सिंह और प्रियल यादव रहे। ओवरआल चैम्पियनशिप ट्राफी बीबीडी यूनिवर्सिटी को प्रदान किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अधिशासी निदेशक, आरके अग्रवाल, प्रो वाइस चांसलर, डाॅ. एससी शर्मा, रजिस्ट्रार डाॅ. सुधर्मा सिंह, मुख्य संयोजक-उत्कर्ष डाॅ. एसएमके रिजवी सहित सभी डायरेक्टर आदि सभी की कड़ी मेहनत एंव लगन की सराहना करते हुए उत्कर्ष-2025 की सफलता की दिल से प्रंशसा की एवं बधाई दी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal