Monday , February 24 2025

BBD : फ्यूचर टेक थीम संग तीन दिवसीय उत्कर्ष-2025 का शानदार आगाज़

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाबू बनारसी दास एजूकेशनल ग्रुप के तत्वाधान में फ्यूचर टेक थीम संग तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव उत्कर्ष-2025 का रविवार को शानदार आगाज हो गया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पंकज कुमार सिंह एडीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट, एवं विशिष्ट अतिथि मनमीत गुलाटी, एजीएम एचसीएल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आर के अग्रवाल (मुख्य अधिशाषी निदेशक, बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप), डॉ. एससी शर्मा (प्रो वाइस चांसलर, बीबीडी यूनीवर्सिटी), डॉ. सुधर्मा सिंह (रजिस्ट्रार, बीबीडी यूनिवर्सिटी), डॉ. एस0एम0के0 रिजवी (मुख्य संयोजक उत्कर्ष), सभी निदेशक, डीन, फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना पर छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से हुई। डॉ. एससी शर्मा (प्रो वाइस चांसलर, बीबीडी यूनीवर्सिटी) ने अपने संबोधन में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वामी विवेकानंद का वक्तव्य- ‘उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो’ से किया। उन्होंने कहा कि यदि अपने पर विश्वास है तो भविष्य आपके हाथ में है। अब्राहम लिंकन ने कहा था कि मेरी चिंता यह नही है की आप विफल हो गए है, बल्कि विफलता से रुकना नही चाहिए लगातार सफलता के प्रयास करना चाहिए।

मुख्य अतिथि पंकज कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों की मनमोहक प्रस्तुति देखकर लगता है कि ऑलरेडी जोश मे है और लखनऊ ग्रो कर रहा है। आप सभी इस मूवमेंट का इनजॉय करे और बेस्ट मेमोरी को अपने साथ ले जाए। बीबीडी मैंनेजमेंट एवं छात्रों के रंगारंग कार्यक्रम को देखकर प्रंशसा कर उत्साहवर्धन किया। छात्रों द्वारा ई-वेस्ट मैटेरियल से बनाये गये फ्यूचर टेक गैलरी एवं बीबीडी बियोंड बुक्स सीजन-4 का पोस्टर भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

उत्कर्ष की पुरानी यादों पर आधारित एक वीडियो द्वारा बीबीडी की यात्रा के बारे में दिखाया गया। इसके बाद बीबीडी के छात्रों द्वारा डांस की रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिससे देखकर उपस्थित दर्शकों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा।


बीबीडी के छात्रों द्वारा आयोजित टेक एक्सपो का उद्घाटन डॉ. उर्मिला शर्मा (पूर्व निदेशक-वुमेंस स्टडी सेंटर-एसजीटी यूनिवर्सिटी) ने किया। उन्होंने एक्सपों में छात्रो द्वारा बनाये गये विभिन्न मॉडलों को देखकर छात्रों की कड़ी मेहनत एवं उत्साह की भूरि भूरि प्रंशसा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उद्घाटन समारोह में डॉ0 एस0एम0के0 रिजवी ने कहा कि यह कार्यक्रम बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता एवं प्रेसिडेंट विराज सागर दास की प्रेरणा से हुआ। उन्होंने तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हर वर्ष हमारे छात्र कुछ नया करते है, इस बार भी फ्यूचर टेक गैलरी मे कुछ नया किया है। इस अवसर पर सभी अतिथियों, निदेशक, डीन, फैकल्टी स्टाफ एवं छात्र छात्राओं के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया।