Sunday , February 23 2025

फिज़िक्सवाला ने की पीडब्लू सीईई द्वारा 5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति की घोषणा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फिजिक्सवाला इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन कंप्यूटर साइंस में 4 वर्षीय UG प्रोग्राम और मैनेजमेंट में 3 वर्षीय UG प्रोग्राम, ने मेधावी छात्रों के लिए 5 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप की घोषणा की है। यह स्कॉलरशिप पीडब्लू कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप को तीन श्रेणियों में बाँटा गया है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों और महिला विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप भी शामिल है। PW CEE का पहला चरण 21 फरवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जो कई चरणों में जुलाई तक जारी रहेगा। छात्र किसी भी समय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

पहले चरण को सफलतापूर्वक पास करने वाले छात्र अतिरिक्त 20% अर्ली बर्ड स्कॉलरशिप के लिए योग्य हो सकते हैं, जो आगे की प्रक्रिया पर निर्भर करेगा। यह परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन और प्रॉक्टर्ड फॉर्मेट में होगी, जिससे निष्पक्ष और सुरक्षित मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाएगा। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार उपलब्ध स्लॉट्स में से परीक्षा का समय चुन सकते हैं। सभी चरणों के बाद, 2025 के एकेडमिक वर्ष की पहली बैच अगस्त 2025 के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी।

PW IOI, जो बेंगलुरु में स्थित है, जल्द ही नोएडा, पटना, लखनऊ, इंदौर और पुणे में नए सेंटर्स लेकर आ रहा है। प्रवेश प्रक्रिया स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी (SOT) और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (SOM) दोनों के लिए है। SOT के अंतर्गत कोडिंग लैंग्वेज, डेटा स्ट्रक्चर, ऑपरेटिंग सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकी विषयों पर फोकस किया जाता है, जबकि SOM में तकनीकी और मैनेजरियल स्किल्स सिखाए जाते हैं। यह परीक्षा विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने कक्षा 12वीं पूरी कर ली है। जिन छात्रों ने JEE, NEET, CUET और IPMAT जैसी परीक्षाओं में शानदार परिणाम दिए हैं, वो सीधे प्रवेश ले सकते हैं।