लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेंट जोजफ विद्यालय समूह की राजाजीपुरम्, सीतापुर रोड, रूचिखण्ड सहित सभी शाखाओं में बसंतोत्सव का पर्व बसंत पंचमी विद्या की देवी मॉ सरस्वती की आराधना, पूजा-अर्चना कर बड़ी ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
बसंत पंचमी के अवसर पर सभी टीचर्स ने पीले रंग के परिधान पहन कर ऋतुराज बसंत का स्वागत करते हुये विद्या की देवी मॉं सरस्वती की पूजा अर्चना की। इस पावन पर्व पर विद्यालय के सभी बच्चों ने माँ सरस्वती को नमन करते हुए विद्या व ज्ञान का आशीर्वाद मांगा।
सेंट जोजफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल और प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल के साथ निदेशक नम्रता अग्रवाल ने सभी को बसन्तोत्सव पर्व एवं ऋतुराज के आगमन की बधाइयां देते हुए मां सरस्वती से सर्वत्र मंगल की कामना की। प्रधानाचार्या सहित उपस्थित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने पूजा कर विद्या की अधिष्ठात्री देवी से सभी के लिए बुद्धि, ज्ञान और विद्या का आशीर्वाद मांगा।