लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्थान के चेयरमैन पंकज बोरा, प्राचार्य डॉ. गिरीश चन्द्र पाठक, उप-प्राचार्या डॉ. ऋचा दुबे ने तिरंगा फहराया। सामूहिक रूप से राष्ट्रगान के उपरान्त मिष्ठान वितरण हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के रजिस्टार चेतन प्रकाश मिश्रा, विभागाध्यक्ष डाॅ. अनुभव तिवारी, कुलदीप द्विवेदी, सच्चिदानन्द सिह, प्राध्यापकगण देवव्रत मिश्र, राम दुलार, अनुपम कृष्ण अवस्थी, पूजा शुक्ला, उज़मा जायसी, दीपिका, मारिया, प्रीति श्रीवास्तव एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारी राघवेन्द्र मिश्रा, अंबिका नीरमा, मनीषा यादव तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।